सोयाबीन की तीन नई किस्म विकसित की जो रोगप्रतिरोधक NRC वैरायटी है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3.6/5 - (35 votes)
Soybean Ki New Kism

सोयाबीन की नई किस्म (Soybean Ki New Kism) : सोयाबीन की यह तीनो वैरायटी भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर में कृषि वैज्ञानिकों ने कड़ी महेनत के बाद तैयार की है। और किसान को सोयाबीन की खेती से अधिक उत्पादन मिले और सोयाबीन की फसल को कम रोग लगे इस लिए यह कृषि वैज्ञानिकों निरंतर अनुसंधान में काम कर रहे है।

हमारे देश के मध्य प्रदेश के इंदौर में सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों ने तीन सोयाबीन की नई वैरायटी NRC 181, 188, 165, की पहचान की गई है। पर इस सोयाबीन की उन्नत वैरायटी की अभी अधिसूचना जारी नहीं की है। जब इन की अधिसूचना जारी होगी तब किसान को सोयाबीन की यह किस्म उपलब्ध होगी।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की सोयाबीन की नई 3 किस्म कौन कौन सी है और इस तीन किस्म की खासियत क्या है इन सभी बाते के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

सोयाबीन की नई किस्म (Soybean Ki New Kism)

सोयाबीन की आम तो कई सारि विविध किस्म है पर यह नई तीन सोयाबीन की किस्म कुछ खास है। क्यों की इन 3 नो किस्म कई रोग के सामने अति सहनशील है। इस लिए सोयाबीन की यह तीनो किस्म किसान को अच्छा मुनाफा देने वाली है। क्यों की इस सोयाबीन की नई किस्म में बहुत कम यानि के ना के बराबर रोग लगते है इस लिए उत्पादन अधिक प्राप्त होता है।

सोयाबीन NRC 188 किस्म : सोयाबीन की यह उन्नत किस्म में जब पौधे पर फूल दिखाई देते है यह फूल बैंगनी रंग के होते है। इन की फलिया थोड़ी चिकनी होती है। फिर भी आप मटर की फलियों की तरह इन्हे भी खा शकते है। सोयाबीन की यह किस्म NRC 188 मध्य विस्तार में उपयुक्त है। सोयाबीन की इस नई किस्म एनआरसी 188 के बीज बुवाई मुख्य खेत में बुवाई करने से बाद 77 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है और एक हेक्टर के हिसाब से 46 क्विंटल तक हरी फलियों का उत्पादन प्राप्त होता है।

सोयाबीन NRC 181 किस्म : सोयाबीन की यह किस्म के पौधे पर सफ़ेद रंग के फूल खिलते है। यह भूरे नाभिका और भूरे रोयें होते है। और सोयाबीन की यह उन्नत किस्म में कुनिट्ज़ ट्रिप्सिन इनहिबीटर मुक्त, पीला मोजेक एवं टारगेट लीफ ऑफ स्पॉट के लिए प्रतिरोधी यह किस्म राइजोक्टोनिया एरियल ब्लाईट, चारकोल सड़न एवं एन्थ्रेक्नोज के प्रति संवेदनशील है। सोयाबीन की यह किस्म हमारे देश के मध्य विस्तार के लिए अनुरूप है। और इन के बीज बुवाई के बाद 90 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है और एक हैक्टर के हिसाब से 17 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

सोयाबीन NRC 165 किस्म : सोयाबीन की यह नई उन्नत किस्म की खासियत यह हे की इन में तना मक्खी, पत्ती भक्षकों, और चक्र भृंग के सामने अति सहनशील है। सोयाबीन की यह किस्म भी हमारे देश के मध्य विस्तार के लिए अनुरूप है। और इन के बीज बुवाई के बाद 90 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है और एक हेक्टर के हिसाब से 20 क्विंटल तक उत्पादन देती है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सोयाबीन की नई किस्म (Soybean Ki New Kism) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

3 thoughts on “सोयाबीन की तीन नई किस्म विकसित की जो रोगप्रतिरोधक NRC वैरायटी है।”

    • हमारे देश के मध्य प्रदेश के इंदौर में सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों ने तीन सोयाबीन की नई वैरायटी NRC 181, 188, 165, की पहचान की गई है। पर इस सोयाबीन की उन्नत वैरायटी की अभी अधिसूचना जारी नहीं की है। जब इन की अधिसूचना जारी होगी तब किसान को सोयाबीन की यह किस्म उपलब्ध होगी।

      Reply

Leave a Comment

buttom-ads (1)